Sunday, September 28, 2025

Related Posts

पटना शूटआउट : अस्पताल में चंदन की हत्या के बाद जश्न मनाते हुए निकले थे शूटर्स, तौसीफ ने रची थी साजिश

पटना : बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर्स जश्न मनाते हुए बाइक से फरार हो गए थे। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस पूरे मर्डर की साजिश कुख्यात तौसीफ बादशाह ने रची थी, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पारस हॉस्पिटल के भीतर की हर जानकारी जुटाकर बेहद शातिर तरीके से चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Goal 5 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

तौसीफ पारस हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था – पुलिस

आपको बता दें कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश बहुत पहले से रची गई थी और पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के दिन दो बाइक पर सवार छह अपराधी पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे, जिनमें से पांच शूटर सीधे अस्पताल के अंदर घुसे। पुलिस का कहना है कि शूटआउट को लीड करने वाला तौसीफ बादशाह है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। तौसीफ पारस हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था, क्योंकि उसने अपने एक करीबी का लंबे समय तक यहीं इलाज करवाया था।

यह भी देखें :

पुलिस ने कहा- गेट पास नहीं होने के चलते आरोपी OPD के रास्ते से अंदर दाखिल हुए

दरअसल, पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि जब आरोपी अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी गेट पर उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोका था और गेट पास मांगा था। गेट पास नहीं होने के चलते आरोपी ओपीडी के रास्ते से अंदर दाखिल हुए। इसके बाद शूटर सीधे कमरा नंबर-209 तक पहुंचे, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था। कमरे के लॉक की खराबी का फायदा उठाकर शूटरों ने दरवाजा आसानी से खोल लिया और चंदन मिश्रा पर फायरिंग कर हत्या कर दी।

Paras Goli 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : पटना में फिर गोलीबारी, अस्पताल में इलाज करा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe