IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 83 रन के स्कोर तक अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए।
IND vs ENG 5th Test: यशस्वी, राहुल और गिल सस्ते में लौटे
भारतीय पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट होने से हुई, जो सिर्फ 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर चलते बने। इसके बाद केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रिस वोक्स की गेंद पर 14 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल का गलत कॉल बना बड़ा नुकसान
भारतीय कप्तान शुभमन गिल से इस निर्णायक मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक गलत रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। मैच के 28वें ओवर में गिल ने गस एटकिंसन की गेंद को शॉर्ट कवर की ओर डिफेंड किया। गेंद एटकिंसन से ज्यादा दूर नहीं थी, लेकिन गिल ने रन के लिए दौड़ लगा दी। एटकिंसन ने तेजी से गेंद उठाकर सीधा स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया और गिल क्रीज से काफी दूर रह गए।
IND vs ENG 5th Test: गौतम गंभीर का गुस्सा कैमरे में कैद
साई सुदर्शन, जो उस समय नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे, उन्होंने गिल को रन लेने से रोकने की कोशिश की थी। वहीं गिल के रन आउट होने के बाद भारतीय डगआउट में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर काफी नाराज नजर आए। गंभीर का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गिल ने अपनी पारी में 35 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे। यह दूसरी बार है जब वे टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुए हैं। इससे पहले भी वे राजकोट टेस्ट 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रन आउट हुए थे।
Highlights