श्याम रजक की आज होगी घर वापसी, RJD से दे दिया है इस्तीफा

श्याम रजक की आज होगी घर वापसी, RJD से दे दिया है इस्तीफा

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक आज जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होंगे। बिहार में कभी लालू प्रसाद यादव के खास रहे राम और श्याम की जोड़ी काफी चर्चित थी। राम यानी रामकृपाल यादव और श्याम यानी श्याम रजक दोनों ही अब राजद से अलग हो चुके हैं। पूर्व मंत्री श्याम रजक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दामन थामने जा रहे हैं। वो जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे। जदयू के दफ्तर में एक सितंबर को मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शयाम रजक का पार्टी में स्वागत किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा और मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े : ‘Chess का शौक नहीं था, इसलिए धोखा खा गया’, लालू के करीबी श्याम रजक ने छोड़ी राजद

यह भी देखें :

Share with family and friends: