‘Chess का शौक नहीं था, इसलिए धोखा खा गया’, लालू के करीबी श्याम रजक ने छोड़ी राजद

chess

पटना: राजद को एक बड़ा झटका लगा है। राजद के वरिष्ठ नेता और राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को भेज दिया। श्याम रजक ने अपने इस्तीफा में लिखा है कि मैं शतरंज का शौक़ीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया। मैं रिश्ते निभा रहा था और आप मोहरे चल रहे थे। कयास लगाया जा रहा है कि श्याम रजक जदयू में शामिल होंगे।

श्याम रजक कई बार फुलवारी से विधायक रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि 2020 विधानसभा में भी उन्हें फुलवारी से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला फिर उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें बिहार विधान परिषद भेजा जायेगा लेकिन इस बार भी उन्हें झटका लगा जिससे वे काफी नाराज चल रहे थे।

बता दें कि एक बार पहले भी श्याम रजक राजद छोड़ कर जदयू में शामिल हुए थे और तब सीएम नीतीश ने उन्हें मंत्रिपद भी दिया था। लेकिन वे जदयू छोड़ कर फिर से राजद में चले गए थे। अब एक बार फिर से कयास लगाया जा रहा है कि श्याम रजक जदयू में शामिल होंगे। बता दें कि श्याम रजक की गिनती लालू के खासमखास लोगों में होती थी और ऐसे में उनका इस्तीफा राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-     आरक्षण के मामले में Supreme Court का फैसला ही सही, जदयू के मंत्री ने कहा…

Chess Chess Chess

Chess

Share with family and friends: