पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश और बिहार के कई नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं बिहार बीजेपी कार्यालय में श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गई।
आपको बता दें कि बिहार बीजेपी पार्टी कार्यालय में बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे और बेतिया के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. संजय जायसवाल सहित कई नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंगल पांडे ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर भावुक हो गए। आगे पांडे ने कहा कि श्यामा प्रसाद कांग्रेस में भी रहकर उनकी अलग विचारधारा रही है। इसके बाद उन्होंने कश्मीर को अपना हिस्सा बनने के लिए अपना बलिदान दे दिया। लेकिन उनका सपना अधूरा नहीं बल्कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया कश्मीर अब हमारा है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि आज का दिन बहुत ही भावुक दिन है। आज का दिन पूरे भारतीय को याद रखना चाहिए क्योंकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज ही के दिन उनका षड्यंत्र रचकर हत्या कारवाई गई थी। वहीं तेजस्वी यादव 15 अगस्त से धन्यवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं। जिसको लेकर संजय जायसवाल ने तेजस्वी को निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में उनकी पार्टी को कंधा देने के लिए चार सांसद बने हैं। आने वाले समय में वहीं चार सांसद उनकी पार्टी को कंधा देंगे, जनता सब देख रही है।
यह भी पढ़े : Breaking : रांची पहुंचे BJP के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट