Saturday, September 27, 2025

Related Posts

विषैले सांप के डंसने से सगे भाई-बहन की मौत

भोजपुर : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द गांव में शनिवार की रात विषैले सांप के डंसने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। बहन ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि भाई ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृतकों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द गांव वार्ड नंबर-2 निवासी रामबाबू राम का पुत्र प्रियांशु कुमार (10 साल) एवं पुत्री कंचन कुमारी (20 साल) शामिल है।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

शनिवार की रात्रि 2 बजे दोनों को विषैले सांप ने डंस लिया

इधर, मृत बालक के फूफा ने बताया कि शनिवार की रात को अपनी बड़ी बहन कंचन कुमारी के साथ घर में पलंग पर सोया था। उसी बीच शनिवार की रात्रि दो बजे दोनों को विषैले सांप ने डंस लिया। दोनों की हालत काफी गंभीर हो गई। परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था।

परिजन उन दोनों के इलाज के लिए बक्सर जिले के प्रताप सागर ले गए

परिजन उन दोनों के इलाज के लिए बक्सर जिले के प्रताप सागर ले गए। जहां से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया। इसी बीच उसकी बड़ी बहन कंचन कुमारी की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वालों द्वारा कंचन कुमारी के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार कर दिया गया। वहीं प्रियांशु कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार की मध्य रात्रि उसने दम तोड़ दिया।

परिजन उसके शव को वापस गांव ले आए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी

परिजन उसके शव को वापस गांव ले आए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। बताया जाता है कि मृतका कंचन कुमारी अपने दो भाई वह दो बहन में बड़ी थी। वह स्नातक पास कर चुकी थी। जबकि मृत प्रिंस कुमार अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था। उनके परिवार में एक भाई सूरज एवं एक बहन आयुषी कुमारी है। मृत बालक की मां बेबी देवी की मौत तीन वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी। इस घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े : आरा अंचल कार्यालय में राजस्व अभियान के तहत लोगों की उमड़ी भीड़, जमीन से संबंधित मामलों की हो रही सुनवाई…

गुप्ता की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe