29.2 C
Jharkhand
Wednesday, April 17, 2024

Live TV

कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह की हत्या, कनिष्क विमान धमाके में आया था नाम

नई दिल्ली : कनाडा में रह रहे सिख नेता व कारोबारी रिपुदमन सिंह की

गुरुवार को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

उनपर एयर इंडिया के कनिष्क विमान को बम धमाके में उड़ाने के मामले में

करीब 20 साल तक मुकदमा चला और 2005 में उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया था.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अज्ञात हमलावरों ने

रिपुदमन सिंह पर सरेआम गोलियां बरसाईं.

पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन करीब से

गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल रिपुदमन सिंह की मौत हो गई.

कनाडा के जाने-माने सिख नेता थे रिपुदमन सिंह

रिपुदमन सिंह कनाडा के जाने-माने सिख नेता थे और दशकों पहले वे

खालिस्तान के हिमायती थे लेकिन समय के साथ उनकी विचारधारा अलग हो चुकी थी. जिसके बाद कई संगठनों से उनके गहरे मतभेद हुए थे.

1985 में रिपुदमन सिंह तब सुर्खियों में आए जब उनका नाम कनिष्क विमान धमाके में आया. इस घटना के बाद भारत सरकार ने रिपुदमन सिंह को ब्लैक लिस्ट कर दिया. इस विमान ने कनाडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी और इस धमाके में चालक दल समेट 331 यात्रियों की मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में रिपुदमन सिंह 2005 में बरी कर दिए गए थे.

क्या रहा कनाडा कनेक्शन

मलिक 1972 में कनाडा आए. मलिक ने कनाडा में खालसा स्कूल चलाया. स्कूल वैंकूवर शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा पंजाबी भाषा और संस्कृति पढ़ाता था. वह खालसा क्रेडिट यूनियन के संस्थापक भी थे. उन्होंने कैब ड्राइवर के रूप में भी कुछ दिन काम किया. मलिक कथित तौर पर आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े थे. मलिक बीसी, कनाडा के सतनाम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष थे.

PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ

रिपुदमन सिंह ने 2022 के जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. उन्होंपने सिख समुदाय के लिए मोदी सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के लिए पत्र लिखकर आभार जताया था.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles