Ranchi: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में CO, BDO सहित अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मंत्री के पहुंचते ही कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था, कई कमरे बंद थे और कामकाज ठप पड़ा था।
मंत्री ने खुद किया एक-एक कक्ष का निरीक्षण :
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यालय के सभी कमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय परिसर में मौजूद कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की और काम की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान गांव से अपने कार्य के लिए आए ग्रामीणों से भी मंत्री ने बात की, जिन्होंने शिकायत की कि “अधिकारी अक्सर कार्यालय में मौजूद नहीं रहते।”
रांची DC को दी जानकारी, शोकॉज का निर्देश :
कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति देखकर मंत्री ने तत्काल रांची उपायुक्त (DC) को इसकी सूचना दी और सभी अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों पर शोकॉज़ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और CO तथा BDO को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
लगातार मिल रही थी लापरवाही की शिकायतें :
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चान्हो प्रखंड कार्यालय में लंबे समय से अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी और देर से आने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के आधार पर उन्होंने बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
“जो अधिकारी अनुशासन नहीं मानेंगे, उन्हें क्षेत्र में रहने की जरूरत नहीं” :
निरीक्षण के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सख्त लहजे में कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय एक सरकारी व्यवस्था के तहत चलता है। यदि अधिकारी और कर्मचारी अनुशासन का पालन नहीं करेंगे, तो ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता मांडर विधानसभा क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जनता की सुविधा के लिए है, न कि फाइलों और तालों में बंद रहने के लिए।
रिपोर्टः मदन सिंह
Highlights

