Silli Vidhansabha Result : सिल्ली से सुदेश महतो हारे, जेएमएम के अमित महतो ने इतने वोटों से हराया…

Silli Vidhansabha Result

Ranchi : सिल्ली विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी अमित महतो ने सबको चौंकाते हुए एक बार फिर से अपने चीर प्रतिद्वंदी आजसू प्रमुख सुदेश महतो को हरा दिया।

अमित महतो ने सुदेश महतो को 23879 वोटों के भारी भरकर अंतर से हराया है। इस सीट पर जेएलकेएम प्रत्याशी देवेंन्द्र नाथ महतो ने भी कड़ी टक्कर दी। हालांकि वो 411129 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

Share with family and friends: