Simdega Accident : सिमडेगा पुलिस लाइन के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंद लकड़ा के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : दीवार में सुरंग बनाकर लाखों के ज्वेलरी पर हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस…
Simdega Accident : तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप गया था मृतक
बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के बूढ़ी कुटाइन निवासी अरविंद लकड़ा नामक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर तेल भरवाने पेट्रोल पम्प गया था। वहां से लौटने के दौरान पुलिस लाइन के पास एक ट्रक उसके ट्रैक्टर को धक्का मारते हुए भाग गई। जिससे ट्रैक्टर पुलिस लाइन की साइन बोर्ड से टकराता हुआ पलट गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : Apk फ़ाइल में क्लिक किया और सारा पैसा गायब, साईबर ठग रंगेहाथ गिरफ्तार…
घटना के बाद चालक अरविंद ट्रैक्टर के नीचे दब गया। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जब उसे उठाकर सदर अस्पताल लाए, तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।