Monday, September 8, 2025

Related Posts

Simdega Crime : ब्राउन शुगर का नशा ही कुछ ऐसा है! नशे की तस्करी करते दो तस्कर धराए…

Simdega Crime : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसका कुल वजन 4.34 ग्राम बताया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार शाम को थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह के नेतृत्व में की गई।

ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : दो बाइकों में भयंकर टक्कर, चड़क पूजा मेला देखकर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत… 

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

थाना प्रभारी ने बताया कि लंबे समय से कोलेबिरा क्षेत्र में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। इसी को लेकर पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई टिंकू कुमार वर्मा, एसआई बन बिहार कुमार, एएसआई कौशल किशोर सिंह, एएसआई इंद्रजीत समद सहित कई जवान शामिल थे।

ये भी पढ़ें- Breaking : रामगढ़ सिरका कोलियरी में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप… 

Simdega Crime : पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Simdega Crime : पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Simdega Crime : नशे के कारोबारियों को नहीं बख्शा जाएगा

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों–प्रशांत बड़ाइक और धीरज बड़ाइक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(A), 21(A), 22(A), 29(A) के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें सिमडेगा जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस… 

थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, गांजा, शराब और ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान चला रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी इस अवैध धंधे में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe