Simdega Crime : जिले में जुआ कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के हरीपुर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने आठ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई, जिनको गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Giridih Raid : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई होटलों में छापेमारी, युवक-युवतियां हिरासत में…

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Crime : मुंगेर से हथियार लाकर झारखंड में सप्लाई करते तस्कर धराया, पिस्टल समेत कई सामान जब्त…
Simdega Crime : मौके पर आठ लोग जुआ खेलते पकड़े गए
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरीपुर मोहल्ले में छापेमारी की। मौके पर आठ लोग जुआ खेलते पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज प्रसाद, नंद किशोर सिंह, मोहम्मद नसीर अंसारी, अनु बड़ाइक, गुलरेज मियां, अत्यंत मिंज, शीतल लकड़ा और विकास साव शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Garhwa में लाडली सेवा सदन सील, कई सामान जब्त, संचालिका समेत कई गिरफ्तार…
Simdega Crime : ताश की गड्डी और कैश समेत कई सामान बरामद

ये भी पढ़ें- Breaking : TAC बैठक में निर्णय! जिस गांव में 50% से ज्यादा आदिवासी वहां शराब दुकान का लाइसेंस सिर्फ आदिवासियों को…
पुलिस ने मौके से ₹63,930 नगद, ताश की गड्डी, दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी लोग लंबे समय से जुए के धंधे में शामिल थे और स्थानीय स्तर पर इसका जाल फैलाने में लगे थे।
ये भी पढ़ें- Bokaro : गर्मी छुट्टी में घर आई युवती के साथ गैंगरेप, तीन गिरफ्तार…
इंस्पेक्टर पासवान ने कहा कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से हरीपुर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।