SIR क्या है? जानें बंगाल में क्या चल रहा है खेला

SIR को लेकर पूरे देश में चर्चाएं तेज है. चुनाव आयोग के द्वारा मौजूदा समय में बंगाल में एसआईआर कराई जा रही है. जिसको देखते हुए सभी बांग्लादेशी रोहिंग्या जो अवैध तरीके से देश में प्रवेश किए थे. सभी देश छोड़ के वापस अपने देश जा रहे हैं. वहीं सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यह SIR है क्या? जिसने सभी के मन में इतना खौफ उतप्पन कर दिया है कि सभी बांग्लादेशी रोहिंग्या वापस जा रहे हैं. टी चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह एसआईआर क्या है.

आपने बचपन से देखा होगा कि जब भी आपके राज्य में चुनाव होता है तो, चुनाव से पहले कुछ महिला या पुरुष अधिकारी आपके घर आते हैं. घर पर आने के बाद वह आपके घर के बड़े से बातचीत करते हैं. वह आपके घर पर एसआईआर करने के लिए आते हैं. एसआईआर जिसका फुल फॉर्म होता है Special Inquiry Report. एसआईआर का फुल फॉर्म जानने के बाद अब आपको कुछ-कुछ समझ में आने लगा होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एसआईआर चुनाव आयोग की एक सामान्य और जरूरी प्रक्रिया है. एसआईआर के द्वारा आपके वोटर रिकॉर्ड की सही जानकारी की जांच की जाती है. इस प्रक्रिया के मध्यम से आपका नाम वोटर लिस्ट पर सही तरीके से अंकित रहता और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होती है.

SIR करना बेहद जरूरी

SIR के माध्यम से चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होती है. SIR करवाने से चुनाव आयोग को यह पता चलता है कि कौन कौन से नागरिक चुनाव के दौरान वोट देने के लिए योग्य हैं. इस प्रक्रिया को सही तरीके से करने के लिए और पारदर्शी बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग हर साल विशेष सारांश पुनरीक्षण (SSR) करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस दौरान जो भी अधिकारी आपके घर जाकर वेरिफिकेशन करती है और डाटा एकत्र करती है, उसे ही SIR टीम कहते हैं.

Dubai Air Show के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ Tejas jet,  पायलट की मौत

इस प्रकार से SIR अधिकारी को दें जानकारी

जब आपके घर चुनाव के पूर्व कोई SIR अधिकारी आते हैं, तो उनके साथ विनम्रता से पेश आए. साथ ही उनके द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दें. साथ ही उन्हें उचित आईडी प्रदान करें. इसके अलावा यह जांच करें कि आपका नाम और घर का पता वोटर लिस्ट में सही है या नहीं. साथ ही उन्हें इस बात से अवगत कराएं कि आपके परिवार में कितने सदस्य 118 उम्र या उससे अधिक उम्र के हैं. उन्हें यह भी बताए कि मेरे परिवार से कोई सदस्य बाहर गया है. वह वोट देने के योग्य है और चुनाव के दौरान आ पाएगा या नहीं. चुनाव से पहले कोई ऐसा सदस्य जो आपके घर से पहले वोट डाला था मगर उसकी मृत्यु हो गई है. साथ ही अपने पास डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल / किराए का एग्रीमेंट) तैयार रखें ताकि मांगे जाने के बाद उसे तुरंत दी जा सके.

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img