Highlights
Ranchi : रांची के सिरमटोली में बन रहे रैंप निर्माण को लेकर सरना समाज के विरोध के बीच शुक्रवार को मौके पर पहुंचे विधायक सी.पी. सिंह ने मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह रैंप निर्माण सरना समाज की आस्था पर कुठाराघात है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी हमले का समर्थन करना पड़ गया महंगा! आरोपी के परिवार का हुक्का पानी बंद…
Siramtoli Ramp Controversy : विकास विरोधी नहीं है सरना समाज के लोग-सीपी सिंह
सी.पी. सिंह ने कहा कि सरना समाज के लोग किसी भी तरह से विकास विरोधी नहीं हैं। सरहुल के दिन हजारों की संख्या में लोग पारंपरिक नृत्य-गान के साथ अखाड़ा मैदान में आते हैं और शांति से लौट जाते हैं। ऐसे में अगर रैंप का निर्माण इस स्थान पर किया गया, तो यह न केवल उनकी आस्था को ठेस पहुंचाएगा, बल्कि उनके पर्व मनाने की प्रक्रिया भी बाधित होगी।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Band : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हजारीबाग में स्वत: बंद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के…
विधायक ने सुझाव देते हुए कहा कि तकनीकी समाधान अभी भी संभव है। उन्होंने कहा, “अगर सरकार चाहे तो डीपीआर के लिए किसी विशेषज्ञ की जरूरत नहीं है। रैंप को पिलर पर खड़ा कर सरना स्थल से आगे बढ़ाया जा सकता है, जिससे दोनों पक्षों की भावनाओं का सम्मान हो सके।”
ये भी पढ़ें- Breaking : धनबाद के ओजोन गैलेरिया मॉल में व्यक्ति को सरेआम मारी गोली, मचा हड़कंप…
मेरी बातों से बहुत लोगों को तकलीफ होती है
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “यह अबुआ सरकार नहीं, बबुआ सरकार है। मेरी बातों से बहुत लोगों को तकलीफ होती है, लेकिन सच बोलना जरूरी है।”
ये भी पढ़ें- Giridih : विश्व मलेरिया दिवस पर गिरिडीह सदर अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली…
सी.पी. सिंह ने यह भी कहा कि सोरेन सरकार आज जिस कुर्सी पर है, उसमें सरना समाज का बड़ा योगदान है। ऐसे में उनकी धार्मिक भावनाओं की अनदेखी करना सरासर अन्याय होगा।