Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Ranchi: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बहन की मौत, भाई किसी तरह बचा

Ranchi: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू में एक तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई है। वह मात्र 13 वर्ष की थी। उसका नाम परी बताया जा रहा है। वह अपने भाई के साथ नहाने के लिए तालाब गई थी। इसी दौरान वह डूब गई।

Ranchi: डूबने से बच्ची की मौत

बताया जा रहा है कि परी अपने भाई के साथ घर के पास स्थित तालाब में बुधवार को नहाने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान दोनों भाई-बहन तालाब में डूबने लगे। दोनों के डूबने के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। इस बीच भाई किसी तरह तालाब से बाहर आकर बेहोस पड़ा हुआ था, लेकिन मासूम परी का कोई पता नहीं चला।

इसके बाद परी के पिता दिलीप यादव के द्वारा आसपास के लोगों को जुटाकर तालाब में परी की तलाश शुरू की। एक घण्टे की मशक्कत के बाद परी को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ranchi: घटना के बाद परिवार सदमे में

बच्ची के पिता दिलीप यादव बस ड्राइवर है। हरमू में उसका परिवार कई वर्षों से रह रहा है। तालाब में नहाने के लिए सभी हर रोज जाते थे, लेकिन बुधवार को नहाने के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इससे पूरा परिवार सदमे में है।