Highlights
लखनऊ : संभल हिंसा में SIT ने सपा सांसद बर्क को दिल्ली में देर रात थमाया नोटिस। यूपी के संभल हिंसा मामले में जांच कर रही SIT (विशेष जांच टीम) ने बीते देर रात को सपा (समाजवादी पार्टी) के सांसद जियाउर रहमान बर्क को उनके दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस दिया।
बताया जा रहा है कि पहले SIT संभल स्थित उनके घर पर गई थी लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसके कुछ घंटों के बाद सपा सांसद को दिल्ली में नोटिस थमा दिया गया।
बीते 24 नवंबर, 2024 को यूपी के संभल में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी जबकि 30 अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मामले में 7 FIR पुलिस ने दर्ज कराई थी।
साथ ही 4 FIR मृतकों के स्वजन ने और एक FIR घायल की ओर से कराई गई थी। पुलिस की ओर से दर्ज 6 FIR में चार्जशीट लग चुकी है।
सांसद बर्क बोले – करेंगे जांच में सहयोग
नोटिस मिलने के बाद सपा (समाजवादी पार्टी) के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने स्पष्ट किया है कि वह जांच में SIT और यूपी पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। सांसद जियाउर रहमान बर्क ने बताया कि उन्हें 8 अप्रैल को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है और वह जांच में सहयोग करेंगे।
सांसद जियाउर रहमान बर्क ने आगे कहा कि –‘…मुझे SIT का नोटिस मिला है। मुझे धारा 35(3) के तहत दिया गया नोटिस मिल गया है। …हमें सांसद के (दिल्ली स्थित) आवास पर नोटिस मिला है।
…उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमें नोटिस दिया है। चूंकि मैं सांसद हूं और इस देश का नागरिक हूं, इसलिए मैं जांच में सहयोग करूंगा। …इसलिए मैंने पुलिस को जांच के दौरान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
…मुझे 8 अप्रैल को बुलाया गया है और मैं जाऊंगा। हालांकि, इस मामले में मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप ‘निराधार’ हैं। मुझे कानून, संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।’

एमपी हॉस्टल में सपा सांसद को थमाया गया नोटिस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संभल हिंसा मामले में SIT समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान वर्क को पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराने पहुंची। लेकिन मौके पर सपा सांसद और उनके परिवार का कोई नहीं मिला। उ
सके बाद बीते मंगलवार देर रात ही उत्तर प्रदेश पुलिस की SIT टीम सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची। वहीं एमपी हॉस्टल में ठहरे सपा सांसद को नोटिस तामील करा दी गई।
संभल के SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि – ‘…सांसद के निवास पर SIT नोटिस तामील कराने गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले। फिर SIT की टीम उनको नोटिस तामील कराने दिल्ली गई।
…बीते 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा के संबंध में दर्ज मामले में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उसी क्रम में यह नोटिस की प्रक्रिया हुई है।
…सांसद वर्क उसी संभल हिंसा मामले में नामजद आरोपी हैं और उसके आधार पर उनका बयान दर्ज किया जाना जरूरी है।’

संभल हिंसा में गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट के स्टे पर हैं सपा सांसद
बताया जा रहा है कि संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क गिरफ्तारी को लेकर इलाहाबा हाईकोर्ट के स्टे पर हैं। बता दें कि संभल में बीते 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में दारोगा दीपक राठी की ओर से दर्ज FIR में (अपराध संख्या 335/24) में चार्जशीट नहीं लगी है।
उसी में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल नामजद और 700-800 अज्ञात आरोपी हैं। उसी FIR वाले मामले की जारी जांच के बाद बीते 23 मार्च को SIT ने संभल के जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तारी किया है।
उसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर गिरफ्तारी पर स्टे देने के साथ ही उन्हें पुलिस को जांच में सहयोग करने को कहा है। इस बीच संभल हिंसा में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए जफर अली के बड़े भाई एडवोकेट ताहिर अली ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
एडवोकेट ताहिर अली ने कहा है कि – ‘…मुरादाबाद जेल में जफर अली से मुलाकात नहीं होने दी जा रही है। उनके साथ अपराधी वाला व्यवहार किया जा रहा है।
…जेल में जफर अली की जान को भी खतरा है। …वह 70 वर्षीय हैं। जेल में न तो उन्हें दवा दी जा रही है और न ही चादर आदि की व्यवस्था है।’