रांचीः Dumka लोकसभा सीट से हार के बाद सीता सोरेन ने कहा किअपने हार को लेकर कहा कि सबसे पहले हम दुमका के 5 लाख 26 हजार मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मुझपर विश्वास किया और हमें अपना मतदान किया। जो विश्वास उन्होंने मुझपर और बीजेपी पर दिखाया है उनके लिए मैं दिन-रात खड़ी रहूंगी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : हार के बाद अनुपमा सिंह ने कह दी बड़ी बात, ढुल्लू महतो को लेकर…
आने वाले दिनों में पूरे जोर-जोर से वापसी करूंगी। दल बदलने के सवाल पर सीता सोरेन ने कहा दल बदलने को लेकर लोगों में कोई आक्रोश नहीं था। कई लोग मिलकर हमें धन्यवाद देते थे और मैं भी उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।
हम इससे डरने वाले नहीं है
आगे की रणनीति हमने बना ली है। इससे भी मजबूती के साथ आगे हम उतरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार सभी पार्टियों में होती है। इंडिया लेवल पर भी दुष्प्रचार होता है। जैसे कि संविधान बदलने की बात कही गई थी तो यह दुष्प्रचार ही था। हम डरने वाले नहीं हैं हम चुनौतियों का सामना करने वाले हैं आगे भी चुनौतियों का सामना करेंगे।
ये भी पढ़ें- कई सीटों पर हार के बाद बोले Babulal-कांठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ता है
राज्य में 5 एसटी सीट हारने को लेकर सीता सोरेन ने कहा कि समाज में कोई नाराजगी नहीं है। जब हम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तब समाज के लोगों ने हमें बधाई दी थी और खुलकर कहां कि आप काम कीजिए हम आपके साथ हैं।