41.7 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

सीवान: अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

सीवान : जिले में अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की

घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा

घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

इस अनियंत्रित ट्रक ने दो थाना क्षेत्रों में लोगों को कुचला है.

घटना पचरुखी थाना क्षेत्र और सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव के समीप की है.

22Scope News

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पचरुखी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, इसी दौरान ट्रक ने चाप गांव के समीप दो ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. जिससे ई रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दोनों ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए.

22Scope News

आक्रोशितों ने आगजनी कर सड़क को किया जाम

घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है. ग्रामीण सड़क जाम कर ट्रक चालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनापीपर निवासी सुनेला राम के पुत्र शिववचन राम के रूप में हुई है.

22Scope News

ये लोग हुए घायल

वहीं घायलों की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी रामपूजन मांझी के पुत्र हरेंद्र मांझी, असगर अली के पुत्र फिरोज आलम, सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी नबी हुसैन के पुत्र मोहम्मद अली, पटना निवासी मुनेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार राय के रूप में हुई है.

रिपोर्ट: विजय

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles