झुग्गी बस्तियों के लोगों तथा बूचड़खानों के संचालकों ने किया डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

बोकारोः बोकारो के सेक्टर 12 मोड़ के समीप रहने वाले झुग्गी बस्तियों तथा सड़क किनारे बूचड़ खानों के संचालकों ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर अपनी मांगो को लेकर डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन झुग्गी झोपड़ीवासी सह फुटपाथी दुकानदार महासंघ बैनर तले की गई।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन एयरपोर्ट को लेकर झुग्गी झोपड़ी तथा बूचड़खानों को हटाने के लिए फरमान जारी किया है। 15 दिसंबर तक हटा देने का आदेश जारी किया है। यदि ऐसा हुआ तो सैकड़ों परिवार भुखमरी के कगार पर खड़े हो जाएंगे।

हमारे लिए पुनर्वास का प्रबंध करे प्रशासन

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस पुनीत कार्य के हम बाधक नहीं है। खुशी हमें भी है कि यहां से जहाज उड़े लेकिन इसके पूर्व हम लोगों को पुनर्वासित किया जाये, ताकि हमें दो वक्त की रोटी सुकून से मिल सके। प्रदर्शनकारियों ने मांग पत्र भी सौंपा है।

इनका कहना है कि वर्षो से हम यहां रहते आए हैं। हमारे कई पुश्ते यहां रहे हैं, आखिर अब हम कहां जायेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें रहने के लिए जमीन मुहैया कराई जाये।

ये भी पढ़ें-लास्ट समय में फिर स्थगित हुई JSSC CGL परीक्षा, ये बताया कारण….

बता दें कि जिस जमीन को खाली कराने की बात कही जा रही है वह जमीन बोकारो स्टील प्लांट की है। उसके बगल में एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है, जहां से 28 फरवरी को उड़ान संभावित है।

Share with family and friends: