बक्सर : होली पर्व आते ही शराब तस्कर एक्टिव हो गए हैं। बक्सर जिले के सिमरी थाना की पुलिस ने एक मिनी पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सुंदरपुर मोड से दुबौली को जाने वाली सड़क पर शराब कारोबारी के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच पश्चिम दिशा से एक मिनी पिकअप वाहन आई हुई दिखाई दी। जब पुलिस वाहन को वाहन चालक ने देखा तो वाहन को पीछे की तरफ घूमकर भागने की कोशिश की।
Highlights
मिनी पिकअप वाहन में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा
इसके बाद पुलिस बल के जवानों के साथ मिनी पिकअप वाहन में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया और थाने पर लाया गया। जब मिनी पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उसके अंदर बने तहखाना से लगभग 100 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। कुल शराब 887.4 लीटर शराब और पिकअप वाहन को जब्त करते हुए डुमरांव थाना क्षेत्र के कुल्हांवा गांव निवासी राज कुमार पासवान कुशलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब जब्त, फर्जी दारोगा गिरफ्तार
यह भी देखें :
धीरज कुमार की रिपोर्ट