‘सांप आपके घर घुस गया है’, गिरिराज ने लालू के पुराने ट्वीट की दिलाई याद

पटना :सांप आपके घर घुस गया है’ यह ट्वीट गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर

लालू प्रसाद यादव के साल 2017 का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा.

दरअसल लालू यादव ने अपने 2017 के एक ट्वीट में नीतीश को सांप कहा था.

लालू के 2017 के ट्वीट में लिखा है था, ‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है

वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह

नया चमड़ा धारण कर लेता है. किसी को शक?

गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार का अपना एजेंडा है.

उनका एजेंडा है देश का पीएम बनना. लेकिन, पीएम पद का जगह भारत में खाली नहीं है.’

जनता ने एनडीए को किया था वोट

उन्होंने नीतीश पर वार करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार का कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना था. निगाहे थी पीएम कुर्सी पर. एनडीए को जनता ने वोट किया था और उन्होंने विश्वासघात किया.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ नीतीश अपने दम पर सीएम नहीं बन सकते, पीएम का सपना देख रहे हैं.’

राजद में नीतीश को नहीं मिलेगा सम्मान- सुशील मोदी

वहीं सुशील मोदी का कहना है कि आरजेडी में उन्हें वो सम्मान नहीं मिलेगा, जो बीजेपी ने उन्हें दिया. सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार को जवाब दिया. उन्होंने लिखा- “यह सरासर सफेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीश जी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है कि भाजपा जेडीयू को तोड़ना चाहती थी. तोड़ने का बहाना खोज रहे थे. भाजपा 2024 में प्रचंड बहुमत से आएगी.”

‘एनडीए में काम करना हो रहा था मुश्किल’

दरअसल कल यानी 9 अगस्त को नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा कि एनडीए छोड़ने पर सभी सांसद और विधायक की आम सहमति है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था. नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमारे पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ बात हुई. उनका निर्णय ये था कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. इसलिए हमने आज इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उन्होंने सीधा कह दिया कि 2024 में बीजेपी प्रचंड बहुमत से आएगी.

Share with family and friends: