Ramgarh : जिले के प्रखंड डाड़ी के गांव होसिर शिव मंदिर के समीप ग्रामीणों के पलायन, बेरोजगारी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर अहम बैठक आयोजित हुई. इसका नेतृत्व समाजसेवी अजाद राईन ने किया. जबकि बैठक की अध्यक्षता यशोदा देवी व संचालन सुनील महतो ने की.
Highlights
बैठक में ग्रामीण वक्ताओं ने कहां कि हम लोग के परिवार के युवा सदस्य बेरोजगारी के कारण पलायन करने को मजबूर है. कोलयरी गिद्दी सी, रेलीगढ़ा समेत आस पास के होसिर रामगढ़ आयरन स्पंज, आनंदिता स्पंज सेनेगड़ा समेत अगल बगल के फैक्ट्री में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. बाहर से मजदूर लाए जा रहे है.फैक्ट्री प्रदूषण के कारण किसान के खेत बंजर होकर प्रभावित हो रहे हैं. होसिर ग्रामीण सड़क पर खड़े भारी वाहनों से जाम, प्रदूषण व दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है.
Ramgarh : सीसीएल कोलयरी,फैक्ट्री व गाड़ी प्रखंड में भ्रष्टाचार अनदेखी के कारण ग्रामीण सुविधा से हैं वंचित-अजाद
वायु प्रदूषण से ग्रामीण गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु बचपन से ही सांस समेत कई बीमारियों से ग्रसित रहते हैं. लोग भी अस्वस्थ रहते हैं. कोई भी सरकारी गाड़ी रोगियों के लिए आपात समय में उपलब्ध नहीं है. आयु घटती जा रही है. इसे लेकर समाजसेवी आजाद राईन ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण कोलयरी से लेकर प्रखंड डाड़ी तक आम लोगों को तकलीफ बढ़ी है, घूसखोरी चरम पर है. बिना दिए लोगों का काम नहीं हो पाता है.
पूरे डाड़ी प्रखंड में पलायन, बेरोजगारी, प्रदूषण, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही कमेटी बनाकर प्रखंड से लेकर कोलयरी प्रतिष्ठानों के कार्यालय के समक्ष जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन भी की जाएगी. स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों की चिकित्सा जांच भी करवाई जाएगी. जिसमें लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जाना जाएगा. पढ़ाई के लिए फ्री कोचिंग का भी प्रयास किया जाएगा. जिससे बच्चों को आधुनिक व प्रतियोगिता पढ़ाई की सुविधा मिल सके.
बैठक में चंद्र देव महतो, डल्लू महतो, मंगर करमाली, जितेंद्र महतो, जावेद अख्तर, टुन्नू अंसारी, विजय तुरी, चमन महतो, मानदेव मुंडा, दिनेश करमाली, रोहित चौधरी, अमित महतो, देवनारायण पहान, सावेर देवी, अकली देवी, दशमी देवी, अनीता देवी, जगनी देवी, गालो देवी, रीमा देवी, सुशीला देवी, तीनका देवी, रतनी देवी, महिमा देवी, जीरा देवी, सुगिया देवी, सबिता देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी, चंचल देवी, लक्ष्मी देवी, हसीना देवी, वजदा तबस्सुम, गुलशन खातून, हबीबन खातून, गाजो देवी, मैलो देवी, रबीना खातून, फातेमा खातून, कुमसुम खातून, कविता देवी, जैबुल खातून, फुल देवी, सोनी खातून, सोनी देवी, कविता देवी, पार्वती देवी, बिरेंद्र कुमार महतो, श्यामलाल महतो, शोबकत अंसारी, कारी देवी, तेतरी देवी, गीत देवी, सुभाष चौधरी, सीता देवी, सुकून देवी, सुनीता देवी, सविता देवी, जीरा देवी, पूनम देवी, उर्मिला देवी, सुशील देवी, महेश महतो, मुनेजा खातून, मीना देवी, हबीबुन खातून, लालो देवी, मंसु देवी, सुमन देवी, पिंकी देवी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट–