रिपोर्टः दानिश रज़ा/ न्यूज 22स्कोप
लोहरदगाः आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थली से मिट्टी संग्रह किया गया. कार्यकर्म विक्टोरिया तालाब के समीप आयोजित किया गया. मौके पर स्वतंत्रता सेनानी बुधन सिंह, छेदी लाल आजाद के परिजनो को शाॅल भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कलश में लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने कलश में मिट्टी संग्रह किया. वहीं तालाब के किनारे स्मारक अवलोकन किया गया. स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक स्थल पर उपयुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हर राम कुमार सहित जिले के आल्हा अधिकारी और वहां मौजूद नगर वासियों ने सेल्फी खींची.
