पटना : बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर शुक्रवार की दोपहर हुए लाठीचार्ज के बाद राजनीतिक नेताओं का प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बीपीएससी ऑफिस के सामने छात्रों पर लाठीचार्ज की जो अप्रिय घटना हुई है उसके पीछे भ्रम फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की शर्मनाक कोशिश की जा रही है। लोग बिहार के प्रतिभा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में 23 सितंबर 2024 को जो विज्ञापन निकाला और 28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन देने का जो अवसर दिया गया। वहीं बच्चों की मांग तक फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर चार नवंबर किया गया। अब जब 13 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जा रही है। एग्जाम के ठीक एक हफ्ता पहले वैसे लोग जो एग्जाम में बैठने की शैक्षणिक योग्यता नहीं रख पाए। वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए युवाओं के बीच भ्रम फैलाकर अपना राजनीतिक हित साधने में लगे हैं।
यह भी पढ़े : BPSC अभ्यर्थियों का अल्टीमेटम, कहा- छात्र नेता को जल्द रिहा करे सरकार, नहीं तो…
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट