बेटा लापता, महिला फरियाद लेकर पहुंची मुख्यमंत्री आवास

महिला फरियाद लेकर पहुंची मुख्यमंत्री आवास

पटना : नवादा की एक महिला अपने छोटे बेटे के साथ मुख्यमंत्री आवास के पास फरियाद लेकर पहुंची। महिला का कहना है कि एक मेरा बेटा 14 जून 2023 से लापता है। हमने नवादा नगर थाना को सूचित किया लेकिन हमें केवल आश्वासन ही मिला। महिला ने कहा कि मेरा बेटा लगभग नौ महीने से लापता है उसकी अभी तक कोई खोज खबर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला खुद मुख्यमंत्री के दरबार पहुंची। जिसके बाद उन्होंने बिहार सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे के बारे में पता लगाया जाए।

बता दें कि पीड़ित मां का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बात को सुनें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमने डीजीपी आरएस भट्टी से भी गुहार लगाया है। पीड़ित मां का कहना है कि इसमें कहीं ना कहीं किसी की मिली भगत से कोई काम नहीं हो रहा है।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: