Sonari Airport : ट्रेनी एयरक्राफ्ट का उड़ान भरने के 10 मिनट के अंदर एटीसी से संपर्क टूटा – खोज जारी

Sonari Airport : ट्रेनी एयरक्राफ्ट का उड़ान भरने के 10 मिनट के अंदर एटीसी से संपर्क टूटा - खोज जारी

Sonari Airport  से उड़ान भरने के 10 मिनट के भीतर ही अल्केमिस्ट एविएशन के स्वामित्व वाले एक

ट्रेनी एयरक्राफ्ट का एटीसी से संपर्क टूट गया।

बताया जा रहा है कि विमान में एक प्रशिक्षु पायलट और एक प्रशिक्षक पायलट सवार थे।

जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान अचानक लापता हो गया है। उस पर दो पायलट सवार हैं, जिसमें एक ट्रेनी पायलट है।

Sonari Airport से उड़ान भरने के बाद ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त :

जानकारी के मुताबिक, अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी एयरक्राफ्ट दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा। उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही उससे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कट गया। इसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया। ट्रेनी विमान का पता लगाया जा रहा है। सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर का प्रशासन लगातार उसकी तलाश कर रहा है।

बोड़ाम थाना क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के आमदा पहाड़ी क्षेत्र में टू सीटर प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली। जहां गिरा, वह क्षेत्र गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। इस संबध में कोई पदाधिकारी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। सैंक्चुअरी के लोग जंगल में खोजबीन करने पहुंचे हैं। घटना दो बजे के आसपास की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि प्लेन जोरदार आवाज के साथ गिरा।

 

Also Read : Breaking News: काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 19 लोगों….

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: