SOUTH EASTERN RAILWAY :यात्रीगण ध्यान दें रेलवे ने रद्द की 4 ट्रेनें, यात्रा करने के पहले देख लें लिस्ट

रेल समाचार।दक्षिण पूर्व रेलवे नें हावड़ा(संतरागाछी) से टाटानगर होकर जाने वाली दो जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

अधिसुचना के मुताबिक संतरागाछी – रानीकमलापति –संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और संतरागाछी –हुजूर साहिब नादेड़ –संतरागाछी  सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो दिशाओं में दो ट्रीप रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन के रद् किए जाने से टाटानगर. के यात्रियों को छत्तीसगढ और महाराष्ट्र जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन ट्रेनों का रद्द करने का कारण रेलवे के द्रारा नही बताया गया हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे रद्द होने वाली ट्रेंन

संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी – हुजूर साहिब नादेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 मई और 18मई को संतरागाछी से रद्द रहेगी।

उसी प्रकार हुजूर साहिब नादेड़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12767 हुजूर साहिब नादेड़ – संतरागाछी एक्सप्रेस हुजूर साहिब नादेड़ से 9 मई और 16 मई को रद्द रहेगी।

वही संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी – रानी कमलापति एक्सप्रेस संतरागाछी से 12 मई और 19 मई को रद्द रहेगी।

वही रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति –संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी रानी कमलापति से 11मई और18 मई को रद्द रहेगी।

पूर्व रेलवे के हावड़ा- बर्द्धमान रेलखंड के मध्य एन.आई. कार्य के मद्देनजर गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *