Thursday, August 7, 2025

Related Posts

Maiyan Samman Yojna को लेकर रातू में आज भी विशेष शिविर का आयोजन…

Maiyan Samman Yojna

Ranchi : राजधानी रांची के रातु प्रखंड के पूर्वी पंचायतों में मंगलवार से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान आज बुधवार को भी आधार सीडिंग के लिए विशेष शिविरों को आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त करना चाहती थीं। शिविर में सुबह 10 बजे से आधार सीडिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।

ये भी पढ़ें- Ranchi : कहीं लग ना जाए जोर का झटका! 1 मई से बढ़ सकती है बिजली बिल… 

मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी सामाजिक योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ देना है। इस योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब लाभुक का आधार नंबर संबंधित योजना से जोड़ा गया हो। इसी को लेकर आज रातु प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र की पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, आतंकवाद का होगा खात्मा-रजा मुराद 

Maiyan Samman Yojna : सुबह से ही कतार में लगी महिलाएं

शिविर में स्थल पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर भी पहुंचीं, तो कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से उपस्थित रहीं। कर्मचारियों ने आधार नंबर की जांच, बायोमेट्रिक सत्यापन और डिजिटल एंट्री की प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से पूरा किया।

ये भी पढ़ें- Bokaro : घर खोला तो निकला शराब का जखीरा, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर धराया… 

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर का निरीक्षण किया और महिलाओं को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना जैसे प्रयासों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी और परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। इस मौके पर पंचायत की मुखिया सुषमा देवी और पंचायत सेविका श्वेता कुमारी मौजूद रही।

प्रियांशु शेखर ओझा की खास रिपोर्ट–

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe