Friday, August 8, 2025

Related Posts

CUJ में ‘न्यूमेरिकल लिनियर एल्जेब्रा इन मशीन लर्निंग’ पर विशेष व्याख्यान आयोजित

Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ), रांची के गणित विभाग एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “न्यूमेरिकल लिनियर एल्जेब्रा इन मशीन लर्निंग” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।

व्याख्यान का संचालन डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा ने कियाl कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न 2:30 बजे गणित विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार परीडा के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

गणित विभाग विभागाध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार परीदा ने प्रो. शिद्धकी अहमद के विषय तथा अनुसंधान कार्य को विस्तार पूर्वक समझाया इसी क्रम मे सांख्यिकीय विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. के.बी. पण्डा ने प्रो. सिद्धकी सर का स्वागत एवं अभिवादन करके गणित और सांख्यिकीय के अनुसंधान के प्रयोग को समझयाl

मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी इंदौर के गणित विभाग के प्रो. एस.के. शफीक अहमद ने अपने व्याख्यान में गणित के कई महत्वपूर्ण एवं रोचक विषयों पर विस्तार से चर्चा की, जिनमें मशीन लर्निंग में न्यूमेरिकल लिनियर एल्जेब्रा के विभिन्न अनुप्रयोग शामिल थे। उन्होंने विशेष रूप से मैट्रिक्स डीकंपोज़ीशन तकनीक, सिंगुलर वैल्यू डीकंपोज़ीशन, ईगन वैल्यू और ईगन वेक्टर विश्लेषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को गहराई से समझाया।

यह व्याख्यान स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ और प्रतिभागियों के करियर विकास में सहायक रहेगा। कार्यक्रम में सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. के. बी. पांडा, डॉ., डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा, डॉ. राजू कुम्हार, डॉ. संतोष कुमार चौधरी सहित विभिन्न विषयों के यूजी-पीजी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe