रोहतास : सासाराम बनरसिया में तेज रफ्तार अनियंत्रित एक स्कार्पियो ने एक व्यक्ति की जान ले ली। मृतक राम विनय कुमार अरवल जिले के रहने वाले थे। जो यहां रहकर गार्ड का कार्य करते थे। घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड बनरसियां की बताई गई। मृतक के चाचा ने बताया कि घटना उस वक्त घटी जब वह सब्जी लेकर सड़क पार कर थे तभी तेज रफ़्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मारी दी। जहां उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड पर बनरसियां के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क पार कर रहे सेवा निवृत्त सेना के जवान की मौत हो गई। बताया गया कि उक्त स्कार्पियो ने आधा किलोमीटर तक वाहन में फंसे शव को घसीटते हुए भागते रहा।जहां महिला बटालियन के पास स्थित ब्रेकर के पास वाहन में फंसे शव निकला। चालक ने स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट