Desk. SpiceJet की कांडला से मुंबई जा रही फ्लाइट SG-2906 उस समय हादसे का शिकार होते-होते बच गई जब टेकऑफ के तुरंत बाद विमान का एक आउटर व्हील रनवे पर गिर गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट प्रशासन की तत्परता से मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग सफल रही, और विमान में सवार सभी 78 यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
SpiceJet का विमान हादसे से बचा
स्पाइसजेट का बॉम्बार्डियर DHC8-400 विमान, जो कि Q400 सीरीज का हिस्सा है, ने शुक्रवार दोपहर 2:39 बजे कांडला एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से उड़ान भरी। टेकऑफ के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने रनवे पर एक काले रंग की बड़ी वस्तु गिरती देखी। इंस्पेक्शन टीम ने जांच की तो पता चला कि वह वस्तु विमान का आउटर व्हील था।
मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित
टेकऑफ के बाद विमान ने अपनी उड़ान जारी रखी, लेकिन तकनीकी खराबी की सूचना के बाद दोपहर 3:51 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने फुल इमरजेंसी घोषित कर दी थी। हालांकि, पायलट ने रनवे नंबर 27 पर सुरक्षित लैंडिंग कराई। सभी यात्री सुरक्षित रूप से टर्मिनल तक पहुंच गए।
इससे पहले, 29 अगस्त को स्पाइसजेट की दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट SG-385 को भी प्रायोरिटी लैंडिंग करानी पड़ी थी। फ्लाइट के दौरान कैबिन प्रेशर वॉर्निंग के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट के ATC से तुरंत इजाजत मांगी गई। विमान में 205 यात्री (जिसमें 4 बच्चे शामिल थे) और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे। फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया था।
Highlights




































