IND vs WI: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के दूसरे T20 के समय में बदलाव हुआ.
टाइमिंग का बदलाव वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने किया है.
अब रात आठ बजे की जगह रात 10 बजे से मैच शुरू होगा.
बता दें कि पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारत और वेस्टइंडीज के बीच
दूसरा टी20 सेंट किट्स में भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाना था,
लेकिन अब यह मैच रात 10 बजे से शुरू होगा.
10ः30 बजे से शुरू होगा मैच
बता दें कि भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दूसरा टी20 के टॉस रात 10 बजे होगा. वहीं मुकाबला रात 10ः30 बजे से शुरू होगा. पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था.
जानिए क्या है कारण
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा, ‘सीडब्ल्यूआई (CWI) के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण टीम का महत्वपूर्ण सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स पहुंचने में देरी हुई है. नतीजतन, आज का मैच दोपहर 12ः30 बजे (11ः30 बजे जमैका / 10 बजे भारत) शुरू होगा.’ सीडब्ल्यूआई ने एक बयान में कहा, ‘हमारे मूल्यवान प्रशंसकों, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए सीडब्ल्यूआई खेद व्यक्त करता है.’
अचानक किया गया बदलाव
वनडे सीरीज के मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से खेले गए थे. वहीं टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग रात आठ बजे से रखी गई थी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 रात आठ बजे से ही खेला गया था, लेकिन अब अचानक दूसरे टी20 की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.