नई दिल्ली : जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में कमाल का प्रदर्शन दोहराते हुए
पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
अब रविवार को होने वाले फाइनल में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पदक के लिए
भारतीय समय के मुताबिक करीब 07 बजे मैदान पर उतरेंगे.
नीरज चोपड़ा ने 88.39 मीटर फेका भाला
अमेरिका के ओरेगॉन में हो रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा के इवेंट में 34 खिलाड़ी था,
जिन्हें दो क्वालिफाइंग ग्रुप में बांटा गया.
सबसे पहले क्वालिफिकेशन के लिए उतरे नीरज चोपड़ा ने 88.39 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल का टिकट कटाया.
नीरज चोपड़ा पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं.
फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए खिलाड़ी को कम-से-कम 83.50 मीटर की दूरी तय करनी थी.
नीरज का थ्रो अपने ग्रुप में सबसे बेस्ट था.
नीरज के साथ चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वादलेंज ने पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बनाई. नीरज चोपड़ा और जैकब वादलेंज के अतिरिक्त किसी दूसरे खिलाड़ी का भाला निर्धारित 83.50 की दूरी तय नहीं कर पाया.
19 साल का सूखा खत्म करेंगे नीरज चोपड़ा
रविवार को भारतीय खेलों के लिए उम्मीद बन चुके नीरज चोपड़ा पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. वे अगर कामयाब होते हैं तो 2003 में लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे खिलाड़ी होंगे. यानी नीरज चोपड़ा 19 साल का सूखा खत्म करेंगे. अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस विश्व चौम्पियनशिप में ब्रॉन्च मेडल जीता था.
ये है उनकी उपलब्धि
नीरज चोपड़ा तीन टूर्नामेंट में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. उन्होंने इस सीजन की शुरुआत फिनलैंड में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिल्वर मेडल जीत कर की थी. इसके बाद कुओरटाने खेलों में गोल्ड और स्टॉकहोम डायमंड लीग में दोबारा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था.