नालंदा : नालंदा जिले के दीपनगर खेल स्टेडियम में आज यानी शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्घाटन डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने किया। बता दें कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष तक के छात्र भाग ले रहे हैं। इस खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, हैंडबॉल, कुश्ती, शतरंज, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो, रग्बी, क्रिकेट, ताइक्वांडो, भारतोलन, कबड्डी, योग और फुटबॉल का आयोजन किया गया है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट