Bangladesh में अस्थिरता के बीच पूर्वी चंपारण में अलर्ट, SSB और पुलिस…

Bangladesh

पूर्वी चंपारण: बांग्लादेश में भीषण हिंसा के बीच बिहार में भी अलर्ट घोषित किया गया है। मोतिहारी में नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक तरफ जहां एसएसबी अलर्ट पर है वहीं सीमवर्ती जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश में हिंसा की वजह से नेपाल के रास्ते बांग्लादेशी बिहार में प्रवेश कर सकते हैं।

सीमा क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बॉर्डर एरिया में सघन जांच का निर्देश दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बिहार पुलिस और एसएसबी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां का हालात बेकाबू हो गया है। अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है, जबकि सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि क्या आम और क्या खास, कोई भी सुरक्षित नहीं है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में कई इमारतों और संस्थानों को आग के हवाले कर दिया है। सीमांचल में बांग्लादेश और बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। पुलिस के साथ-साथ एसएसबी को सतर्क किया गया है और 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में आ गए हैं। पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को भी भारत में आने की अनुमति दी जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है। लोग किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी स्थानीय थाना, जिले के एसपी या टोल फ्री नंबर-14432 या डायल 112 पर देने की अपील की है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे Gaya DM, अधिकारियों को दिया कई निर्देश

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Bangladesh Bangladesh Bangladesh

Bangladesh

Share with family and friends: