मोतिहारी : मोतिहारी में दो दिन पहले हुए ठेकेदार राजीव हत्याकांड में मोतिहारी के मेयर के पति देवा गुप्ता सहित पांच लोगों को नामजद सहित दो अज्ञात पर चकिया थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है। दर्ज एफआईआर में मृतक की मां ने कहा है कि उसके बेटा ने मरने से पहले देवा गुप्ता, राहुल सिंह, कुणाल सिंह, पुष्कर सिंह और रूपेश सिंह का नाम बताया था।
एफआईआर के अनुसार मेयर पति देवा गुप्ता, राहुल सिंह और कुणाल सिंह ने चार शूटर भेजकर ठेकेदार की हत्या करवाया है। हत्या की वजह केसरिया में ठेकेदारी विवाद और हाल के दिनों में कुणाल सिंह के पास से AK-47 बरामदगी को बताया गया है। एफआईआर दर्ज होते ही मोतिहारी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, मेयर पति देवा गुप्ता का कहना है कि राजनीति में मेरे बढ़ते कद को देखकर विरोधी घबरा गए है। इसीलिए मुझे फंसाया गया है, जनता सब जानती है समय आने दीजिए जनता ही जवाब देगी।
राजीव रंजन की रिपोर्ट