Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

SSB ने सर्च ऑपरेशन में बरामद किया हथियारों का जखीरा, जंगल में छिपा रखे थे नक्सली

औरंगाबाद : विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली जिले में अपनी सक्रियता दिखाना चाहते हैं। लेकिन सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बिहार और झारखंड के सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। यह मामला औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के लखनहवा जंगल से सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) 29वीं बटालियन काला पहाड़ की टीम को नक्सलियों की ओर से हथियार छुपाए जाने का खुफिया इनपुट मिला था। कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर बी समवाय काला पहाड़ के निरीक्षक सामान्य अरविंद सिंह जडेजा के नेतृत्व में एसटीएफ और टंडवा थाना पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

लखनहवा जंगल में स्थित लकड़ाही पहाड़ की गुफा में छिपा कर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद

इस दौरान लखनहवा जंगल में स्थित लकड़ाही पहाड़ की गुफा में छिपा कर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक नौ एमएम देसी कार्बाइन, 315 बोर का 11 जिंदा कारतूस, नौ एमएम पिस्टल का खाली कारतूस, राइफल का तीन स्प्रिंग, एक राइफल बट, चार एमूनेशन पोच, चार बट पोच और हथियार सफाई करने का समान बरामद किया है। हालांकि ऑपरेशन के दौरान कोई भी नक्सली नहीं पकड़ा गया है। जब्त हथियार व अन्य सामान टंडवा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : भारत-नेपाल सीमा पर SSB व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

रुपेश कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe