सुपौल: सुपौल के सीमा चौकी टेहरी बाज़ार में 45 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तरफ से मानव चिकित्सा शिविर (MCA) लगाया गया। जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी 45 वीं बटालियन ने बताया कि SSB सीमा की चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सीमा पर रहने वाले नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
Banka- दूसरे को न्याय दिलवाने वाले पूर्व सरपंच बैठ गए धरना पर, ये है मामला…
इसी कड़ी में दुर्गम से दुर्गम स्थानों में पहुँच कर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से “मानव चिकित्सा शिविर” का आयोजन कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को वाह्य सीमा चौकी टेहरी बाज़ार में मानव चिकित्सा शिविर (MCA) का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सुविधायें दी गयी। शिविर का संचालन SSB 45 वीं बटालियन के डॉ नरेश कुमार कमांडेंट (चिकित्सा) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 15 लोगो का इलाज़ किया गया, साथ ही मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Murder of Relation: मामी ने की दो भांजे की हत्या अब…
सुपौल से ओ पी राजू की रिपोर्ट