Dhanbad : 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धनबाद पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन ने झंडोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली। मौके पर कुल 8 प्लाटूनो ने परेड में हिस्सा लिया।
Dhanbad : अवैध कारोबारियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
वहीं मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि धनबाद जिले में कम संसाधनों के बीच बेहतर पुलिसिंग, सही तरीके से विधि व्यवस्था संधारण का कार्य किया जा रहा है। अवैध कारोबारियों, संगठित अपराधियों के गिरोह, साईबर क्राइम पर सख्ती से निबटा जा रहा है। खेलकूद के क्षेत्र में पुलिस बल के जवान बेहतर कर रहे हैं।