SSP ने कहा- 90 फीसदी अ’पराधिक घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

SSP ने कहा- 90 फीसदी अपराधिक घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

पटना : राजधानी पटना में घट रही आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पटना के डीआईजी सह एससपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि राजधानी में हाल में घटित बड़ी अपराधिक घटनाओं में 90 फीसदी घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार की देर आधी रात तक चली जिले भर के पुलिस कर्मियों के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए राजीव मिश्रा ने बताया कि मिसिंग और पॉस्को एक्ट की घटनाओं पर भी काफी नियंत्रण पाया गया है और जिन थानों में परफॉर्मेंस बढ़िया नहीं है वहां के थाना अध्यक्षों को बेहतर काम करने की हिदायत दी गई है।

आपको बता दें कि पटना एसपी ने बताया कि पटना पुलिस सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए सिर्फ स्ट्रीट अभियान चला रही है। जिसके तहत भारी मात्रा में असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया की नशे के धंधे में शामिल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : बिहार पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु बड़ी घोषणा, दु’र्घटना होने पर मिलेंगे इतने रुपए

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: