Indian Dental Association सुपौल के द्वारा राज्य स्तरीय डेंटल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित

सुपौल: सुपौल जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल के सभागार भवन में Indian Dental Association सुपौल के द्वारा राज्य स्तरीय डेंटल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी शैशव यादव, नगर परिषद के चैयरमैन राघवेन्द्र झा राघव, डॉ शांतिभूषण, डॉ डी के मिश्रा सहित अन्य डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।

उद्घाटन के बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुरूआत की गयी। राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए डॉक्टरों को इंडियन डेंटल एसोसिएशन सुपौल के द्वारा बुके, पाग, चादर एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दो सत्र में हुआ, जिसमें  पहले सत्र में साइंटिफिक लेक्चर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ शकीरा आलम ने लेजर डेंटिस्ट्री विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

लेक्चर के बाद राज्य से आए हुए डेलीगेट्स ने डॉ शकीरा आलम से सवाल जवाब किया। साइंटिफिक लेक्चर डॉ विशाल आनंद ने हाउ टू प्लेस फर्स्ट इंप्लांट विषय पर विस्तृत चर्चा किया, जिसे उपस्थित डॉक्टर ने काफी सराहा। डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में आईडीए स्थापना कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के सभी आईडीए के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा है।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ डीके मिश्रा ने विस्तृत रूप से हर एक पहलुओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि जिले की स्थापना को लेकर सतत दो वर्षों से सभी चिकित्सक लगे हुए थे। डॉ सुमित सनम, डॉ अभिषेक आनंद, डॉ राकेश कुमार, डॉ सैफुल्लाह हाशमी, डॉ ए सुभानी, डॉ सूरज कुमार, डॉ सोनू रूले के अथक मेहनत और प्रयास का नतीजा है कि जिले में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की स्थापना हो सकी। साथ ही डॉ मिश्रा ने राज्य के अध्यक्ष एवं सचिव को अपना एक सुझाव भी दिया।

एसपी शैशव यादव ने कहा क‍ि 1946 से ही बिहार में आईडीए के कई ब्रांच है लेकिन 44वां ब्रांच सुपौल में खुला है। इसके लिये सभी सुपौलवासियों को धन्‍यवाद, एसपी ने ब्रांच के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। उन्होंने कहा क‍ि मेडिकल साइंस एक दुनिया है, जो स्‍पेशलाइजेशन की दुनिया है। डॉक्‍टर स्‍पेशलिस्‍ट होते हैं, अगर कोई बीमारी है तो उसका भी कारण है। उसी आधार पर मेडिकल साइंस और डेंटिस्‍ट चलता है। यह बहुत ही एजुकेटेड पर्सन होते हैं, जहां लोगों की सिर्फ सेवा ही करते हैं।

नप के मुख्‍य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा क‍ि आज महसूस हो रहा है कि यह जो विकासशील सुपौल है, विकसित होने के कगार पर है। इस आयोजन में बहुत उत्‍साहवर्द्धन हो रहा है, सुपौल में जो अभी तक हमलोग आईएमए जानते थे, उसका ही एक पार्ट आईडीए की स्‍थापना हुई है। यह सुपौल के इतिहास में मील का पत्‍थर साबित होगा। दंत चिकित्‍सा के क्षेत्र में नये-नये आयाम व टेक्‍नोलॉजी सामने आ रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Supaul में 20 लोगों से भरी नाव कोसी में पलटी, डीएम ने कहा…

Indian Dental Association Indian Dental Association Indian Dental Association Indian Dental Association Indian Dental Association

Indian Dental Association

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img