मधुबनी में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ, तमाम जिलों के कलाकार अपनी लोककला और संस्कृति का करेंगे जीवंत प्रदर्शन

मधुबनी में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ, तमाम जिलों के कलाकार अपनी लोककला और संस्कृति का करेंगे जीवंत प्रदर्शन

मधुबनी : जिले में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर आज प्रातः जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक भव्य एवं आकर्षक नगर झांकी का आयोजन किया गया। उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण इस झांकी ने पूरे शहर को उत्सवमय माहौल में रंग दिया।

विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने अपने कला और संस्कृति की दी जीवंत प्रदर्शनी

नगर झांकी में ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक नृत्य-गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने लोगों का दिल जीत लिया। बिहार के सभी जिलों से आए कलाकारों की टीमों ने अपनी-अपनी लोकसंस्कृति, कला एवं परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसने युवाओं के साथ-साथ आमजन को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।

शहरवासियों ने भी जिले से आये कलाकारों का किया स्वागत

यह भव्य नगर झांकी वाटसन स्कूल के मैदान से प्रारंभ होकर थाना चौक, स्टेशन रोड, बाटा चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पुनः वॉटसन स्कूल पर संपन्न हुई। झांकी के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ कलाकारों का स्वागत किया।

झांकी में शामिल हुये जिले के अधिकारी और समाजसेवी

इस अवसर पर जिले के तमाम वरीय एवं कनीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

नगर झांकी के माध्यम से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचा और युवाओं में सांस्कृतिक एकता, रचनात्मकता एवं सहभागिता की भावना को प्रोत्साहन मिला। यह आयोजन न केवल कला-संस्कृति का उत्सव रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और युवा ऊर्जा का भी सशक्त प्रदर्शन बना।

अमर कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img