कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुरू किया पांच दिवसीय जिला भ्रमण, पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर विशेष संवाद

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुरू किया पांच दिवसीय जिला भ्रमण, पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर विशेष संवाद

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा शुरू किया। इस पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत रामगढ़ जिले से हुई है, और इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष 30 अगस्त तक कुल 10 जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिला कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों और पंचायत अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे, जिससे पार्टी की चुनावी तैयारियों को मजबूती मिल सके।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस दौरे की सराहना विधायक दल के नेता रामेश्वर उराव ने की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दौरे से कांग्रेस को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा। उराव ने बताया कि दौरे के दौरान कांग्रेस के नेताओं को स्थानीय मुद्दों और जनसाधारण की समस्याओं का बेहतर समझ प्राप्त होगा, जो चुनावी रणनीति को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश विभिन्न जिलों जैसे डाल्टगंज, गढ़वा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और अन्य क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य संगठन की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी को धारदार बनाना है।

 

सिन्हा ने कहा, “हमारी मुकम्मल तैयारी पहले से ही की गई है, और प्रदेश अध्यक्ष के इस दौरे के जरिए हम अपने संगठन की स्थिति को और मजबूत करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और उनकी समस्याओं को सुनना भी इस दौरे का महत्वपूर्ण हिस्सा है।”

 

Share with family and friends: