नक्सलियों के विरुद्ध STF की छापेमारी जारी, भारी मात्रा में…

STF

Gaya : Bihar STF की टीम राज्य में अपराधियों और नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बिहार एसटीएफ की टीम ने गया में सर्च अभियान चलाया और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने नक्सलियों की 55 रसीद, एक बैग भी बरामद किया है। एसटीएफ की टीम ने गया के लुटुआ थाना क्षेत्र के भुसिया जंगल और असुराइन डैम के बीच में यह अभियान चलाया।

Bihar STF :

बताया जा रहा है कि STF की टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात विवेक यादव इस क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील है और उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम ने कुख्यात नक्सली विवेक यादव के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है और इस दौरान एसटीएफ की टीम ने 414 5.56 बोर इंसास राइफल की कारतूस, नक्सलियों का 55 रसीद और एक बैग बरामद किया है। फिलहाल एसटीएफ की कार्रवाई जारी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    नया जामताड़ा बन रहा है Patna का रामकृष्णा नगर

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: