पटना: राजधानी पटना में हत्या की साजिश में शामिल दो आरोपियों को Bihar STF और जिला पुलिस ने संयक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान पटना के सलीमपुर थाना क्षेत्र के मंझौली निवासी शिवम कुमार और बख्तियारपुर के चम्पापुर निवासी कुणाल कुमार के रूप में की गई है।
Bihar STF ने हत्या की साजिश को विफल लिया :
Bihar STF और जिला पुलिस की टीम ने दोनों को बख्तियारपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों ने एक अन्य अपराधी दिलीप कुमार की हत्या करने की योजना बनाई थी लेकिन सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब हत्या की एक घटना टल गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पटना में करते थे हथियार Supply, हिसाब किताब करने के दौरान हत्या की भी थी साजिश लेकिन
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट