औरंगाबाद: औरंगाबाद में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खुनी झड़प हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के घोरदौर गांव की बताई जा रही है। मामले में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात घोरड़ौद गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खुनी झड़प हो गई। झड़प में दोनों ही पक्षों की तरफ से जम कर लाठी डंडे चले जिसमें दो लोगों की मौत गई। मृतक की पहचान राजू सिंह और पप्पू सिंह के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था। देर रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि गांव के ही मनोज सिंह के जमीन पर दोनों पक्ष अपने कब्जे की बात करते थे और इसी वजह से अक्सर विवाद होता था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। एक पक्ष ने थाना में आवेदन दिया है वहीं दूसरे पक्ष का आवेदन अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Munger में स्नान करने के दौरान डूब कर एक व्यक्ति की मौत
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Land Dispute Land Dispute Land Dispute Land Dispute
Land Dispute