पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के आरफाबाद कॉलोनी स्थित नहर के पास उस समय सनसनी फैल गई जब तीन लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। इस हमले में एक महिला और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान धनंजय मेहता के रूप में हुई है, जिसे आनन-फानन में एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत महिला पेशे से नर्स बताई जा रही है। मौके से एक चाकू, एक काठी और चार खोखा बरामद किया गया है। जिससे घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Highlights
सूचना मिलने पर आलमगंज थाना पुलिस और सिटी SP मौके पर पहुंचे, मामले की जा रही है छानबीन
आपको बता दें कि सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस और सिटी एसपी अखिलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जब एसपी से घटना के कारणों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए, जांच जारी है। पटना सिटी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह भी देखें :
घटनास्थल पर पहुंचे SSP व पूर्व सिटी SP, कर रहे हैं जांच
वहीं इस घटना के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार और पटना सिटी पूर्वी एसपी रामदास पहुंचे हैं और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने और इलाके की जायजा लेते हुए नजर आए। वहीं मीडिया से बात करते हुए अवकाश कुमार ने बताया कि आज सुबह 9:15 बजे के करीब आलमगंज थाना सूचना मिली गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम भी पहुंची जहां पांच खोखे बरामद किए गए। इस घटना में दो लोगों की पुष्टि करने की एसएसपी ने किया है और एक की घायल होने की बात कही जो खतरे से बाहर है।
मोटरसाइकिल से 3 की संख्या में आए थे अपराधी – पटना SSP
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिकोण से यह जानकारी मिली है कि एक मोटरसाइकिल से तीन की संख्या में अपराधी आए थे और घटना को अंजाम दिए। आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहा है और अपराधी की पहचान की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं रविवार की बीती रात मालसलामी में भी तीन लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया। उस मामले में भी एसएसपी ने ही बताया कि उस मामले में भी अनुसंधान चल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और लगातार अपराधियों को धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है।

तीसरी घटना के बारे में SSP ने कहा- अभी तक मामला नहीं हो पाया है स्पष्ट
वहीं तिहरा कांड को लेकर एसएसपी ने बताया कि घटना कारण क्या है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जबतक अपराधी पकड़ में नहीं आते हैं तबतक कहना मुश्किल है। हालांकि घायल धनंजय मेहता से पुलिस ने पूछताछ की तो कुछ वह बोलने से इंनकार कर रहे हैं। वहीं एसएसपी ने बताया कि घायल के बयान पर ही कुछ स्पष्ट किया जाएगा कि आखिर घटना की असली वजह क्या है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पत्रकारों के सवालों पर एसएसपी ने बताया कि दो साल पूर्व में विवाद हुआ था। उस मामले में भी जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस की तरफ से वाहन चेकिंग अभियान भी चलायी जा रही है। जल्द से जल्द अपराधी पुलिस के पकड़ में आ जाएंगे।
यह भी पढ़े : कैटरिंग के काम के लिए रखा गया था बांस, लगी भयंकर आग…
उमेश चौबे की रिपोर्ट