धनबादः धनबाद जिले में बालू के हो रहे अवैध कारोबार पर लगाम को लेकर उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही पूर्व विधायक अरूप चटर्जी द्वारा लगाए गए आरोप मामले में सिटी एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि पूर्व विधायक द्वारा बालू में अवैध तरीके से पैसे लेने के आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच को लेकर सिटी एसपी को निर्देशित किया गया है वहीं जिले में हो रहा है खनिज संपदा के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की बात उन्होंने कहीं।
स्थानीय पुलिस के द्वारा पैसे लेने का आरोप लगा है
बता दें कि पूर्व विधायक अरुण चटर्जी बुधवार को ट्रैक्टर चालक और मालिकों के साथ उपायुक्त से मिले थे और कालूबथान पंचेत सहित अन्य इलाकों में बालू के उठाओ पर स्थानीय पुलिस के द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें- सीएम को ईडी के समन पर आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन
इसके बाद उपायुक्त ने जांच कर कार्रवाई के आश्वासन दिए थे वहीं जिले में हो रहे अवैध रूप से बालू के उठाव पर भी उपायुक्त ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।