भोजपुर में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रहार जारी, 9 पोकलेन जब्त

आरा : भोजपुर पुलिस का अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रहार जारी है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश एवं पुअनि अविनाश कुमार के द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए खनन टीम के सहयोग से अवैध खनन में संलिप्त कुल नौ पोकलेन जब्त किया गया है। बता दें कि मंगलवार की रात करीब सात से आठ बजे के बीच अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी में पोकलेन के माध्यम से अवैध बालू का खनन किया जा रहा है।

उक्त सूचना का सत्यापन, पोकलने की बरामदगी, अवैध बालू का खनन करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोइलवर थाना एवं खनन पदाधिकारी तथा पुलिस बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सोन नदी में अचानक धावाकर बोलकर अवैध बालू का खनन कर रहे कुल नौ पोकलेन का बरामद किया गया है। साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

https://22scope.com/six-arrested-for-inter-district-drug-trafficking-gang-in-arrah/

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: