बेतिया : बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां शहर के मिशनरी स्कूल के सातवीं क्लास के छात्र आर्यन शांडिल्य को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया गया। हमला उस वक्त हुआ जब आर्यन साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहा था। सड़क पर लहूलुहान देखकर स्कूल के शिक्षक ने उसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद इसी क्लास में पढ़ने वाले शाहिद आलम नामक छात्र ने एक साथी के साथ मिलकर चाकू से हमला बोलकर फरार हो गया। फिलहाल आर्यन शांडिल्य का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। बताया जाता है कि शाहिद का शिकायत आर्यन ने स्कूल में किया था जिसको लेकर वह नाराज चल रहा था। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े : लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में प्रांतीय गणित विज्ञान का होगा आयोजन
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट